प्रतिनिधि, भवनाथपुर प्रखंड के बनसानी पंचायत के रोहिणीया गांव के किरही टोला के ग्रामीणों सरकारी उदासीनता के कारण ग्रामीणों ने श्रमदान से आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण कर दिया. रोहिणीया गांव के किरही टोला के लोग कीचड़ युक्त सड़क से आवागमन करने को मजबूर थे. ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंद राम से सड़क मरम्मत कार्य कराने की गुहार लगायी. एक सप्ताह पूर्व सभी प्रतिनिधि व बीडीओ ने उक्त स्थल पर जा कर निरीक्षण भी किया. ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनायी. जिसपर बीडीओ ने कहा मनरेगा योजना से मरम्मत कार्य कराया जायेगा. आश्वासन देकर लौट गये, लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बैठक कर श्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय लिया. ग्रामीण दयानंद यादव, दिनेश यादव,अमरेश पासवान, चंचल पासवान,अमेनदर सिंह, शंभू पासवान,हरिनाथ पासवान, राजेश सिंह, कन्हाई पासवान,रामननदन पासवान आदि ने बताया कि किरही टोला 30 घर है, जिसमें करीब दो सौ लोग रहते हैं. बारिश के कारण सड़क कीचड़ युक्त हो गया था. पैदल चलना दुभर हो गया था. सड़क निर्माण के लिए अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन किसी ने नहीं सुना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

