18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..सम्मान पाकर उत्साहित थे मेधावी छात्र-छात्राएं

शुक्रवार को शहर के बंधन मैरेज हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया प्रतिनिधि गढ़वा शुक्रवार को शहर के बंधन मैरेज हॉल में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में जिले के मैट्रिक, इंटरमीडियट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रर्दशन करनेवाले मेधावी विद्यार्थियों को मेेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्माानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्र एवं गढ़वा सदर एसडीओ संजय कुमार उपस्थित थे. समारोह का उदघाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, उपविकास पशुपति नाथ मिश्रा, एसडीओ संजय कुमार, आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केसरी, आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयरर ट्रस्ट के सचिव डॉ पातंजलि केसरी, एनएच प्रगति एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव ओबैदुल्लाह हक अंसारी,बीएसककेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी, ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर के संचालक अमित कश्यप, डीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के प्रााचार्य राजेंद्र सचदेवा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के आकाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. समारोह मेंं 150 से अधिक जिले भर के मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया. समारोह का संचालन ब्यूरो चीफ विनोद कुमार पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार अविनाश सिंह ने किया. समारोह को सफल बनाने में प्रभात खबर के प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पीयूष तिवारी, राजकमल तिवारी, प्रभाष मिश्रा, संजय तिवारी, विजय सिंह, नंद कुमार, रमेश विश्वकर्मा, संदीप कुमार, संतोष वर्मा, अनूप जायसवाल, मुकेश तिवारी का नाम शामिल है कड़ मेहनत करें, सफलता आपकी कदम चूमेगी : उपायुक्त (उपायुक्त की संबोधित करते तसवीर लगा देंगे) समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि प्रभात खबर का यह आयोजन प्रशंसनीय और छात्रों के लिये प्रेरणास्रोत है. उन्होंने छात्रों से कहा कि दसवीं और बारहवीं में ही अच्छा कर लेने से आज के समय में काम नहीं चलेगा. बल्कि आपके जीवन की यात्रा अभी शुरू हुई है. आगे अपनी मंजिल पाने के लिये उन्हें और बेहतर करना होगा. उपायुक्त नेे कहा कि आप अपने लक्ष्य से भटकें नहीं. इससे आप अपनी मंजिल से दूर होते चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि पढ़ाई में पैसा बाधा नहीं आता. कोई भी छात्र अपनी आर्थिक स्थिति, क्षेत्रवाद, अपने बैकग्राउंड और जातिवाद को लेकर खुद को कभी न जोड़ें, क्येंकि यह आपके उन्नति और प्रगति में बहुत बड़ी बाधा है. साथ ही अपने आप को कभी छोटा महसूस न करें. और खुद को मजबूत बनाये रखें. अपने लक्ष्य को निर्धारित करेंं सफलता जरूर मिलेगी. कुछ बच्चे इसलिये पढ़ाई करते हैं कि उनके अभिभावक चाहते हैं कि उनकी शादी अच्छी हो जाये, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई में अच्छा करनेवाले बच्चों से बात करके हमेशा उन्हें अच्छा लगता है. आपकी इच्छा शक्ति मजबूत होगी, तो सफलता आपकी कदम चूमेगी. इस दौरान उपायुक्त ने मेधावी छात्रों से सीधी बात की और उन्हें कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये. समारोह को इन्होंने किया संबोधित समारोह को उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुुमार, आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय, एनएच प्रगति एजुकेशनल एंड वेलफयर सोसाइटी के सचिव ओबैदुल्लाह हक अंसारी, ऑक्सफार्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक आकाश कुमार, ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित कश्यप, एमएस एजुकेशनल एड वेलफयर ट्रस्ट के चेयरमैन मो. अल्ताफ हुुुसैन, डीएवी भवनाथपुर के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा, डॉ अनिल साव, डॉ कुलदेव चौधरी, मेंटर्स के मयंक मिश्रा, सतीश पांडेय का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel