16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां व अबुआ आवास योजना के मिले हजारों आवेदन पर जिले में लक्ष्य शून्य

जिले के 21 से 28 नवंबर तक 189 पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ था आयोजन

जिले के 21 से 28 नवंबर तक 189 पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ था आयोजन पीयूष तिवारी, गढ़वा जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 21 से 28 नवंबर तक सभी 189 पंचायतों में शिविर सह जनता दरबार का आयोजन किया गया. एक सप्ताह तक चले इन शिविरों में कुल 46,156 आवेदन प्राप्त हुए. जिला प्रशासन के अनुसार इनमें से 31,086 आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान कर दिया गया, जबकि 10,475 आवेदन लंबित हैं और 2,504 आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं. शिविर में सबसे अधिक आवेदन मईंया सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना से संबंधित प्राप्त हुए. लेकिन इन दोनों योजनाओं की सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि इनका लक्ष्य जिले में शून्य है और दोनों योजनाओं का पोर्टल भी बंद है. सरकार की ओर से इन योजनाओं में नये आवेदन लेने या इन आवेदनों के निपटारे को लेकर कोई निर्देश जिलों को नहीं मिला है. इसी कारण इन योजनाओं से जुड़े आवेदनों की वास्तविक संख्या भी संकलित नहीं हो पायी है. प्रखंड स्तर पर पड़े इन आवेदनों की संख्या 25 से 30 हजार के बीच बतायी जा रही है. वर्तमान में जिले में मईंया सम्मान योजना का लाभ लगभग 2.25 लाख महिलाओं को दिया जा रहा है. अधूरे पड़े हैं अबुआ आवास के पुराने कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के आठ महीने बीत जाने के बाद भी गढ़वा जिले को अबुआ आवास योजना का कोई नया लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. इसके विपरीत, वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में स्वीकृत आवासों के लिए भी धनराशि की भारी कमी बनी हुई है. वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 17,876 आवासों में से अब तक केवल 2,254 आवास पूरे हुए हैं. वर्ष 2023-24 के 9,872 आवासों में से केवल 4,801 आवास ही पूरे हो पाये हैं. राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण कई लाभुकों को द्वितीय किस्त और कई को तृतीय किस्त नहीं मिल पायी है, जिससे आवास निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी है. आवेदनों का क्या होगा, नहीं बता सकते: पंकज गिरी इस संबंध में सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा पंकज गिरी ने बताया कि शिविर में कितने आवेदन आये, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है क्योंकि नये आवेदन लेने के लिए कोई लक्ष्य ही निर्धारित नहीं किया गया है. शिविर में जमा हुए आवेदनों के निपटारे पर उन्होंने कहा कि सरकार के आगे आने वाले निर्देश के आधार पर ही कार्रवाई की जा सकेगी. शिविर में प्राप्त एवं संकलित आवेदनों की संख्या आय प्रमाण पत्र – 1262 कंबल वितरण – 1 जन्म प्रमाण पत्र – 735 जाति प्रमाण पत्र – 1750 सेवा से जुड़ी अन्य योजनाएं – 123 दाखिल-खारिज – 826 नया राशन कार्ड – 4080 भूमि की मापी – 65 एलपीसी (भूमि धारण प्रमाण पत्र) – 155 मृत्यु प्रमाण पत्र – 72 वृद्धावस्था पेंशन – 7523 दिव्यांग पेंशन – 151 विधवा पेंशन – 177 स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र – 1302 अन्य लोककल्याणकारी योजनाएं – 27,934

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel