22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीचड़ युक्त सड़क ने लोगों की राह की मुश्किल

- डंडई पंचायत की सड़कें कीचड़ में तब्दील, ग्रामीण बेहाल

– डंडई पंचायत की सड़कें कीचड़ में तब्दील, ग्रामीण बेहाल डंडई . डंडई पंचायत के कई टोले और मोहल्लों की कच्ची सड़कों की हालत बारिश के बाद नारकीय हो गयी है. मुख्य बाजार से त्यागी हॉस्पिटल होते हुए कोईरी टोला, खाड़ी टोला, ठाकुर टोला, त्रिवेणी टोला, बैलाझखड़ा और बैरियादमार गांव की गलियों में कीचड़ और गड्ढों ने राहगीरों का रास्ता मुश्किल कर दिया है. सड़कों पर बने जानलेवा गड्ढों और दलदल में रोजाना दर्जनों लोग गिरते-गिरते बच रहे हैं, जबकि दोपहिया और तीन पहिया वाहन कीचड़ में फंस जा रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमारों को अस्पताल ले जाने में भी भारी दिक्कतें हो रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात शुरू होते ही हालात बदतर हो गये हैं, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है. ग्रामीण शशिभूषण मेहता, सुदामा मेहता, श्रीकांत मेहता, अमरावती देवी, सूर्यमणि मेहता, प्रयाग मेहता, सच्चिदानंद मेहता, विक्रम कुमार, सरस्वती देवी, विनोद मेहता, सुदामा मेहता, अरविंद मेहता, मथुरा मेहता, राकेश कुमार, हीरालाल महतो, मुस्ताक अंसारी, शकील अंसारी, मुदस्सिर अंसारी ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई है, तब से त्यागी हॉस्पिटल के रास्ते कोइरी टोला जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. लोगों को इस सड़क से आवागमन करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय विधायक से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel