27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों के बीच विधायक ने बांटे वन पट्टा

विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने किसानों के बीच सामुदायिक वन पट्टा का वितरण किया

प्रतिनिधि, विशुनपुरा विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने किसानों के बीच सामुदायिक वन पट्टा का वितरण किया. इस अवसर पर बिशुनपुरा संध्या, पिपरी खूर्द व बाछीखोह गांवों के किसानों को लाभ मिला. कार्यक्रम में प्रमुख दीपा कुमारी, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से किसानों को वन पट्टा वितरित किया. विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि अभी सामूहिक वन पट्टा दिया जा रहा है, जल्द ही व्यक्तिगत वन पट्टा भी वितरित किये जायेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराते हुए बताया कि पिपरी कला बाजार से बिशुनपुरा तक सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र आरंभ होगा, जिसमें सारो, पातो, ओढ़ेया और घटवारिया घाट का सौंदर्यीकरण शामिल होगा. विधायक ने कहा कि वे जल्द ही ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रखंड के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ पा सके. उन्होंने प्रखंड कार्यालय और पंचायत भवनों में अधिकारी-कर्मियों की गैरहाजिरी पर नाराज़गी जताई और कहा कि यदि यह स्थिति रही तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विधायक ने जानकारी दी कि झारखंड सरकार द्वारा किसानों के कृषि लोन माफ किये गये हैं, लेकिन बैंक कर्मियों को इस योजना की जानकारी नहीं होना चिंताजनक है. उन्होंने जल्द ही बैंक कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel