गढ़वा. कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के बैनर तले बुधवार को शहर के दानरो नदी छठ घाट पर 351 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इस आयोजन में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इसके पूर्व मंत्री श्री महतो बारात में भी संस्था के सचिव विकास माली के साथ शामिल हुए सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत विकास माली के आवास टंडवा से एक विवाह यात्रा के साथ हुई. यह यात्रा मुख्य पथ होते हुए कचहरी रोड स्थित आशीर्वाद मैरेज हॉल पहुंची. वहां से विकास कुमार माली समेत अन्य गणमान्य लोग बारात के साथ विवाह स्थल की ओर पैदल रवाना हुए. इस दौरान मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो स्वयं बारात में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं. विवाह समारोह के दौरान द्वार पूजा की रस्म पूरी की गयी और हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराये गये. इस अवसर पर सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव का संदेश दिया गया, जिसे समाज के हर वर्ग ने खूब सराहा. पुण्य कार्य और सामाजिक सुधार की प्रेरणा : मंत्री पत्रकारों से बातचीत में मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि 351 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराना अत्यंत पुण्य का कार्य है. उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में मददगार साबित हो सकते हैं. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस नेक पहल में सहयोग करने की अपील की. कहा कि इससे न केवल गरीब परिवारों को मदद मिली, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी गया. भविष्य में भी जारी रहेगा सेवा कार्य : विकास माली इस अवसर पर संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे खुशी भरा दिन है, जब वह 351 बहनों की डोली सजाकर उनका विवाह करा सके. उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही यह भव्य आयोजन संभव हुआ और भविष्य में भी इसी तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल इस समारोह में हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाजों से और मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुस्लिम परंपरा के अनुसार संपन्न कराया गया. इस अनूठी पहल ने सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता का संदेश दिया. लोगों ने इसकी सराहना की व कहा कि यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होगा. मौके पर झामुमो नेत्री अंजली गुप्ता ने इस पहल को फिजूलखर्ची रोकने और समाज में समरसता बढ़ाने वाला कदम बताया. उन्होंने संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे एक अनुकरणीय कार्य बताया. विवाह समारोह में कंचन जयसवाल, मेराल प्रमुख दीपमाला कुमारी व विभूति पांडे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है