श्री बंशीधर नगर.
सत्संग उपासना केंद्र उर्जीतपा जंगीपुर में श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र के साप्ताहिक सत्संग सह भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, शंख ध्वनि व वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ हुआ. मौके पर ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि सभी युगों में पुरुषोत्तम का अवतार होता है और उनके ही हाथ में पूर्ण सत्ता होती है. उनकी पूजा करने से ही सभी देवी देवताओं की पूजा हो जाती है. वर्तमान समय में इस धरा पर मानव रूप में सभी लोगों का कल्याण करने के लिए श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र पुरुषोत्तम हैं. वह अपने शिष्यों पर कृपा दृष्टि रखते हैं. मौके पर ऋत्विक धृति सुंदर लाल ने कहा कि दीक्षित व्यक्ति के जीवन में एक अच्छा बदलाव होता है. वह सभी लोगों से प्रेम करता है. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में राज कुमार दा, मृत्युंजय सरकार, पीयूष जायसवाल, गोविंद, भोला प्रसाद, शक्ति दास सिन्हा, अजय, संजय, राहुल, राकेश कुमार, राहुल कुमार, धृतिदीप, आदित्य कुमार, श्रवण शर्मा, रामलखन शर्मा, अशोक जायसवाल, पप्पू जायसवाल, माला मां, निर्मला मां, अनिता देवी, रीना देवी, कलावती देवी, गीता देवी, आकांक्षा, मीरा मां, रामा देवी, संगीता देवी, दीपमाला अंबष्ट, दयामयी अंबष्ट, प्रमिला देवी, रिशु व कीषु कुमारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

