प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला में कार्यरत मनरेगाकर्मी अपनी मांगों एवं बर्खास्त कर्मियों की सेवा वापसी की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कर्मियों ने सभाकक्ष में डीसी से वार्ता भी की और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर मनरेगा कर्मचारी संघ की ओर से कहा गया कि उनके कर्मियों के उपर अनावश्यक रूप से कारवाई की जा रही है. इस पर उपायुक्त की ओर से कहा गया कि किसी भी निर्दोष मनरेगा कर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. सभी कर्मी बिना किसी दबाव और भय के मुक्त होकर कार्य करें. उनके रहते हुए यदि किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न की जाती है तो तुरंत उन्हें सूचित करें. डीसी ने कर्मियों की मांगों पर यह भी आश्वासन दिया कि जिन निर्दोष कर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उनके मामले की पुनः जांच के लिए समिति का गठन किया जायेगा और उचित समीक्षा उपरांत यदि वे दोषमुक्त पाये गये तो उनकी सेवा में वापसी सुनिश्चित की जायेगी. उपायुक्त से वार्ता सहयोगात्मक व साकारात्मक रही है : अभिमन्यु तिवारी मनरेगा कर्मी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु तिवारी ने उपायुक्त के इस वार्ता को मनरेगाकर्मियों ने साकारात्मक बताया. साथ ही इस मुद्दे को लेकर अपने आगे के आंदोलन को स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि वे छह दिसंबर से की जानेवाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेते हैं. अभिमन्यु ने बताया कि उपायुक्त के आश्वासन से मनरेगाकर्मियों के अंदर विश्वास, ऊर्जा और सम्मान की भावना पुनः मजबूत हुई है. जिस कारण वे सभी मनरेगा कर्मी उपायुक्त के सहयोगात्मक रुख और संवेदनशीलता के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि प्रशासन एवं मनरेगा कर्मी मिलकर विकास कार्य को और बेहतर बनायेंगे. इस अवसर पर मनरेगा से जुड़े बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

