10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमना : कार्यक्रम का उद्देश्य अंतिम लोगों तक पहुंचकर समस्या का निदान करना है

मड़वानिया पंचायत भवन के प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का अयोजन किया गया

रमना. मड़वानिया पंचायत भवन के प्रांगण में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप अध्यक्ष शांति देवी,उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला सहकारिकता पदाधिकारी रीना कुमारी,प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ विकास पांडे,मुखिया स्वीटी वर्मा,विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने सामूहिक रूप से किया. इसमें कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए. जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित को देखते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है. उप विकास आयुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के अंतिम लोगों तक पहुंचकर समस्या का निदान करना है. जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि इस तरह सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है. बीडीओ विकास पांडेय ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से विभिन्न विभागों से सभी प्रकार का समस्या का आवेदन लिया जा रहा है. जल्द ही सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटारा किया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के दूरगामी सोच के कारण इस तरह का आपके द्वार कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे. इस मौके पर प्रखंड प्रधान सहायक सहायक राहुल प्रकाश, आदर्श टोप्पो, बीपीओ संतोष कुमार, मनरेगा ऑपरेटर आनंद केशरी, मुखिया पति मुकेश कर सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel