प्रतिनिधि, गढ़वा. आरकेवीएस बीएड कॉलेज के सभागार में बुधवार को जेपीएससी में सफलता हासिल करने पर पूर्व छात्र सुधांशु रंजन तिवारी को सम्मानित किया गया. जेपीएससी 2024 परीक्षा में सुधांशु ने 162वां रैंक हासिल किया है. इस सम्मान समारोह में सुधांशु रंजन तिवारी के साथ उनके पिता अरुण तिवारी भी उपस्थित थे. दोनों को भाजपा नेता व आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने शॉल व मोमेंटो देककर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और संस्कार के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है. सुधांशु की सफलता यह प्रमाणित करती है कि हम सही दिशा में कार्य कर रहे हैं. हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय से निकले छात्र आज समाज और देश के लिए मिसाल बन रहे हैं. सुधांशु रंजन तिवारी ने कहा कि मेरी नींव यहीं से बनी थी. शिक्षकों की मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद के बिना यह सफर संभव नहीं होता. मैंने जो भी सीखा, वही मुझे इस मुकाम तक लाया. इस स्कूल ने मुझे सोचने, समझने और संघर्ष करने की दिशा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

