प्रतिनिधि, गढ़वा युवा कार्य एवं खेल विभाग, भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में अस्मिता एथलेटिक्स लीग (बालिका) अंडर-14 एवं अंडर-16, वर्ष 2025-26 का आयोजन रमा साहू स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी ने किया. जिले की लगभग 160 बालिकाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया. अंडर-14 बालिका वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहा ट्रायथलॉन ए में प्रथम शिधि कुमारी, द्वितीय शाक्षी कुमारी पाल एवं तृतीय प्रीति कुमारी रही. वहीं ट्रायथलॉन बी में श्रेया कुमारी, सोनी कुमारी एवं मौर्या किशोरी. ट्रायथलॉन सी में रेखा विश्वकर्मा, दीपज्योति कुमारी एवं अंशु भारती,। अंडर 16 बालिका वर्ग के 600 मीटर में गुनगुन कुमारी, दीपा कुमारी एवं काजल कुमारी. हाई जंप में आयुषी कुमारी, सरिता कुमारी एवं पूजा कुमारी. लॉन्ग जंप में नीतू कुमारी, मुस्कान मिश्रा एवं नरगिस नाज़. 60 मीटर में गुनगुन कुमारी, अनूपा मिंज एवं आयुषी कुमारी. शॉट पुट अंडर 16 में श्रेया श्री, नीतू कुजूर, चाँदनी कुमारी एवं डिस्कस थ्रो अंडर-16 में फरजान खातून, नेहा कुमारी एवं छानी कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. आयोजन में इनका रहा सहयोग प्रतियोगिता को सफल बनाने में रामाशंकर सिंह, अभिषेक कुमार, कंचन कुमार, नीलकंठ सिंह, अतुल भारद्वाज, प्रवीण कुमार, अमन भारद्वाज, जेम्स बारा, स्वपन राउत, आकाश दीप, ऋषि, कौशलेश तिवारी, आयूषी कुमारी, सुडु कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार, नितीश पाल, अनुज कुमार, रेणु कुमारी एवं विशाल कुमार पाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

