13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजातीय वीरों का संघर्ष हमारे लिए प्रेरणास्रोत : एसपी

जनजातीय वीरों का संघर्ष हमारे लिए प्रेरणास्रोत : एसपी

प्रतिनिधि, गढ़वा बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में झारखंड स्थापना दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार उपस्थिति थे. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजय सोनी, अध्यक्ष शोभा सोनी, प्राचार्य रीना कुमारी, शिक्षकग व विद्यार्थी भी उपस्थित थे. समारोह में 10 दिनों तक चले जनजातीय गौरव उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इनमें क्विज प्रतियोगिता, जनजातीय व्यंजन (ट्राइबल फूड) प्रतियोगिता, जनजातीय गीत व नृत्य, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा बिरसा मुंडा से जुड़ी ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण कार्यक्रम शामिल है. इस अवसर पर एसपी अमन कुमार ने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और आदर्शों का पालन करने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि जनजातीय वीरों का संघर्ष हमारा लिए प्रेरणास्रोत है. प्रतियोगिता में इन्होंने पायी सफलता क्विज प्रतियोगिता में जानवी, अनन्या व शौर्य राज ने सफलता पायी. निबंध प्रतियोगिता में सांची पांडेय, श्रृष्टि सिंह ,ठाकुरासी कुमार व प्रिया कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में आस्था चंद्रा,आश्वस्त, आरची, सोनाक्षी मेहता, सत्य रानी, नाजिया परवीन, भाषण प्रतियोगिता में वैश्नवी राज, जनवी रानी, सुर्यनारायण,श्रेया दुबे, शौर्य राज, कला व वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता मेें श्रेया भारद्वाज, सादफ सबा,चंदनी,आरची देव, आयुष,नगमा बानो ने सफलता हासिल की. मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रभात कुमार यादव, आयुष, हिमांशु, सौम्या, पीयूष कुमार, सिद्धांत, प्रिंस, ओम कुमार को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel