सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलेभर में शिविर का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत जिले में शनिवार को सेवा का अधिकार सप्ताह शिविरों का विधिवत आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने सदर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके पंचायत में आपके समक्ष आयी है, ताकि आपकी समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान किया जा सके. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया. शिविरों में स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, शिक्षा, कल्याण, आपूर्ति, और ग्रामीण विकास जैसे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को गढ़वा के छतरपुर और दुबे मरठिया, मेराल के दुलदुलवा, कांडी के कांडी और लामारी कला, रंका के चूतरू समेत अन्य निर्धारित पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

