रंका. सामाजिक संस्था रेनबो क्लब द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को सिरोईखुर्द और कुदरूम के बीच खेला गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य तनवीर आलम और थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया. फाइनल मैच में जीत हासिल कर सिरोईखुर्द टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. सिरोईखुर्द ने कुदरूम टीम को 3-1 से पराजित किया. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को कप व मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य तनवीर आलम ने कहा कि खेल से शरीर में नयी ऊर्जा मिलती है और मन खुश रहता है. थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने कहा कि फाइनल मुकाबला रंका थाना क्षेत्र की ही दोनों टीमों की बीच हुआ, जो काफी संतोषजनक है. मैच में रेफरी की भूमिका स्वपन राउत ने निभायी, लाइंस मैन विश्वजित बोस व जेम्स बड़ा थे. वहीं उद्घघोषक के रूप में रतन सिंह मौजूद थे. इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुमताज रंगसाज, बीडीसी शिवशंकर, इंद्रदेव राम, हरिशंकर पांडेय, भोलानाथ पांडेय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी, आशीष कुमार गुप्ता, उप मुखिया मुंतजिर अंसारी, विश्वनाथ यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

