23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम ने छात्रों को पढ़ाकर गुणवत्ता परखी, शिक्षकों को मेहनत करने का निर्देश

यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज में शासी निकाय की हुई बैठक

यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज में शासी निकाय की हुई बैठक गढ़वा. शहर के मझिआंव रोड स्थित यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज में शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने भाग लिया. इस बैठक से पूर्व, उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान और कला वर्ग के छात्रों को एक-एक टॉपिक पढ़ाया. एसडीएम संजय कुमार ने छात्रों को स्वयं पढ़ाकर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का मूल्यांकन किया. हालांकि, छात्रों की मौलिक समझ अपेक्षित स्तर पर नहीं पायी गयी, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों को कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया. उन्होंने छात्रों से भी कहा कि अगर उन्हें किसी टॉपिक में कठिनाई हो तो वे खुद उनके संदेह को दूर करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान वर्ग के छात्रों ने फिजिक्स के टॉपिक डाइमेंशन विधि से फॉर्मूला डेरिवेशन पर सवाल उठाये, जिसे एसडीएम ने हिंदी माध्यम से विस्तार से समझाया. इसके बाद, कला वर्ग की छात्राओं ने संस्कृत व्याकरण के विषय पर सवाल उठाये, जिसे एसडीएम ने सरल उदाहरणों के साथ समझाया. संजय कुमार ने छात्रों से सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर उनकी समझ का आकलन किया. फिजिक्स पढ़ाने के दौरान, एक छात्र अभिमन्यु कुमार को सटीक उत्तर देने के लिए पुरस्कृत किया गया. संस्कृत व्याकरण के अध्यापन के दौरान भी, छात्र-छात्राओं में विषय के प्रति रुचि और उत्साह देखा गया. एसडीएम ने कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और शिक्षकों से विषयवस्तु को रुचिकर तरीके से पढ़ाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्रबंधन ने शैक्षणिक व्यवस्था, उपस्थिति और पाठ्यक्रम की प्रगति की जानकारी दी. इस अवसर पर शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel