कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से खरीफ कार्यशाला का किया गया आयोजन – किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की दी जानकारी – चयनित किसानों के बीच ट्रैक्टर व सोलर पंप सेट का किया वितरण प्रतिनिधि, गढ़वा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से शुक्रवार को नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरेज हाल में जिलास्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवं उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में किसानों को आधुनिक तकनीक से उन्नत खेती करने की जानकारी दी गयी. साथ ही जिला भूमि संरक्षण विभाग की ओर से चयनित स्वयं सहायता समूहों के किसानों के बीच ट्रैक्टर और सोलर पंप सेट का वितरण किया गया. उपायुक्त ने कहा कि खेती में विशेषज्ञों द्वारा बताये गये तौर-तरीकों को अपनाना ही किसानों के लिए लाभकारी होगा. उन्होंने यूरिया खाद की कालाबाजारी पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन इस पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. एक बोरा यूरिया की निर्धारित कीमत 266 रुपये है, इससे अधिक पर कोई भी किसान खरीदारी न करे. यदि अधिक दाम मांगे जाएं तो संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी या एसडीओ को तुरंत सूचना दें. दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. ………….. किसानों ने रखी अपनी बात दूबे मरहटिया के किसान मुरली श्याम तिवारी ने कहा कि पूर्व में एसडीओ रहे के रवि कुमार ने किसानों को सीधे मैदान में यूरिया उपलब्ध कराकर कालाबाजारी पर रोक लगायी थी, उसी तरह के कदम दोबारा उठाये जाने की जरूरत है. प्रगतिशील किसान ब्रजेश कुमार तिवारी (करूआ कला) ने बताया कि उन्हें पौधा संरक्षण पर नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. वे इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले झारखंड के इकलौते किसान होंगे. मझिगावां गांव (कांडी प्रखंड) के किसान वीरेंद्रनाथ दूबे ने शिकायत की कि डुप्लीकेट खाद धड़ल्ले से बिक रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें एक दुकानदार ने एंजाइम खरीदने की शर्त पर 1450 रुपये लेकर दो बोरी खाद उपलब्ध कराया. ………………. विभागीय अधिकारियों ने दिया आश्वासन इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान ने विभाग की ओर से किसानों की प्रगति और समस्याओं के समाधान के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. कार्यक्रम में एसडीओ संजय कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, जिला गव्य विकास पदाधिकारी और जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. विद्यासागर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

