18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा सप्ताह के 100वें सप्ताह सैकड़ों जरूरतमंदों को कराया भोजन

सेवा सप्ताह के 100वें सप्ताह सैकड़ों जरूरतमंदों को कराया भोजन

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा में अग्रवाल परिवार द्वारा नियमित रूप से आयोजित साप्ताहिक समाज सेवा कार्यक्रम ने अपने 100वें सप्ताह में प्रवेश कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इस अवसर को अग्रवाल परिवार ने भव्य भंडारे का आयोजन कर सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया. साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में हीरालाल अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल परिवार द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की प्रेरणा उन्हें अपने पूर्वजों से मिली है. उन्होंने बताया कि लगभग 125 वर्षों से अग्रवाल परिवार गढ़वा के सामाजिक विकास में योगदान दे रहा है और यह सेवा यात्रा आगे भी और व्यापक रूप में जारी रहेगी. उन्होंने जानकारी दी कि यह विशेष आयोजन सेवानिवृत्त टिमकेन कंपनी के सीइओ इंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र अजित शशांक अग्रवाल व पुत्रवधू याशिता अग्रवाल की शादी की वर्षगांठ के अवसर पर किया गया. इस दौरान बताया गया कि शिव ढोड़ा मंदिर का बाउंड्री निर्माण, मझिआंव मोड़ पर कुएं का निर्माण, शालिग्राम मध्य विद्यालय सोनपुरवा का निर्माण, रामलला मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना, 11 शादी व मुबारकपुर में शैक्षणिक संस्थान के लिए भूमि दान जैसे अनेक कार्य अग्रवाल परिवार ने करवाये हैं. कार्यक्रम में राजीव रंजन अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, तेजस अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्रीप्रकाश अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, तेजश्व अग्रवाल, अंश अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल व शालिनी अग्रवाल उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel