13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई

एसडीएम की गश्ती में बालू चोरी नेटवर्क का भंडाफोड़

एसडीएम की गश्ती में बालू चोरी नेटवर्क का भंडाफोड़ प्रतिनिधि, गढ़वा एसडीएम संजय कुमार की औचक गश्ती के दौरान शनिवार तड़के लगभग 4 बजे सदर बालू चोरी नेटवर्क से जुड़े कई लोगों का भंडाफोड़ हुआ. बताया गया कि एक पंच मॉडल की कार कई दिनों से एसडीएम के वाहन के आगे-पीछे घूम रही थी. इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी डीटीओ कार्यालय से भी जुटायी गयी थी. शनिवार सुबह जैसे ही कार एसडीएम की गाड़ी के आगे दिखायी दी, एसडीएम ने तुरंत उसे रुकवाकर अंदर बैठे सभी लोगों को पकड़ा. पूछताछ में कार सवार निशांत कश्यप, जफर खान और जितेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि वे चोरी की बालू सप्लाई करने का काम करते हैं. वे ग्राहक और ट्रैक्टर चालकों के बीच संपर्क कर रातों-रात बालू उपलब्ध कराते थे तथा बड़े बालू चोरों के लिए मुखबिरी भी कर रहे थे. मोबाइल जांच में रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक बालू कारोबार से जुड़े लोगोंप्रवीण सिंह, राधे महतो, रणधीर सिंह, राजू महतो आदिके कई फोन कॉल मिले. इसी दौरान जफर खान के मोबाइल पर मेढ़ना निवासी प्रवीण सिंह का कॉल आया, जिसमें उसने पूछा “क्या वो लोग चले गए, अब बालू गाड़ी भेजना सेफ है?”.जिससे पूरा नेटवर्क उजागर हो गया. इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. जांच के दौरान एक खाली ट्रैक्टर गुजरता दिखा. रुकवाकर पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि वह आशुतोष पांडेय का ट्रैक्टर है, बालू गिराकर लौट रहा है और दोबारा लोडिंग के लिए जा रहा है. फोन पर पूछे जाने पर आशुतोष पांडेय ने भी गलती स्वीकार की और दोबारा ऐसा न करने की बात कही. एसडीएम ने करीब एक घंटे तक पूरे नेटवर्क से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली. कान पकड़कर माफी मांगने और लिखित अंडरटेकन देने पर सभी को अस्थायी रूप से छोड़ दिया गया. हालांकि, इनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कार्रवाई जिन पर की गई है, उनमें आशुतोष पांडेय, आशीष ठाकुर, विनोद मेहता, सरीखा चौधरी, अरविंद महतो, कुंदन मेहता, कामेश्वर चौधरी, सोनू दुबे, गौरव दुबे, धनंजय सोनी, गोलू तिवारी, इकरार खान, मुकेश राम आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel