7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

150 ट्रैक्टर मालिकों पर निरोधात्मक कार्रवाई

रात में अवैध बालू परिवहन पर सख्त हुई प्रशासन, एसडीएम लिया एक्शन

रात में अवैध बालू परिवहन पर सख्त हुई प्रशासन, एसडीएम लिया एक्शन

प्रतिनिधि गढ़वा

सदर एसडीएम संजय कुमार ने रात के समय अवैध बालू परिवहन की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रविवार को 150 ट्रैक्टर–ट्रॉली मालिकों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि रात्रि के अंधेरे में ट्रैक्टर–ट्रॉली का राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर संचालन गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. एसडीएम ने बताया कि ट्रैक्टर–ट्रॉली मूलतः कृषि यंत्र है, लेकिन गढ़वा में इसका उपयोग बड़े पैमाने पर अवैध रूप से निकाली गयी बालू की ढुलाई के लिए किया जा रहा है. ऐसे वाहनों से जुड़े कई सुरक्षा मानकों का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है.

बिना नंबर प्लेट और बिना लाइट के दौड़ रहे ट्रैक्टर–ट्रॉली

एसडीएम के अनुसार, अधिकांश ट्रॉली बिना नंबर प्लेट, बिना रिफ्लेक्टर और बिना हेड/टेल लाइट के चल रही हैं. यह स्थिति रात्रि में तेज रफ्तार वाहनों के साथ दुर्घटना की संभावनाओं को अत्यधिक बढ़ा देती है. कई ट्रैक्टर–ट्रॉली गंदी, जंग लगी और गहरे रंग की होती हैं, जिससे रात में इन्हें आसानी से देखा नहीं जा सकता. अवैध परिवहन में शामिल चालक अधिक ट्रिप करने के लोभ में रात भर तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे आम नागरिकों के रात्रि विश्राम में बाधा उत्पन्न होती है और गंभीर दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. एसडीएम ने कहा कि इन गतिविधियों से शांति-व्यवस्था और जन-सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए एहतियातन कदम उठाते हुए 150 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इनके अवैध खनन कार्य में शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है.

डीटीओ को भेजी जा रही सूची, जल्द होगी दंडात्मक कार्रवाई

एसडीएम ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए इन वाहनों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजी जा रही है. फिटनेस, पंजीकरण, ओवरलोडिंग, लाइट/रिफ्लेक्टर और अन्य नियमों के उल्लंघन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ आगे भी कड़ी और सतत कार्रवाई जारी रहेगी.

प्रखंडवार निरोधात्मक कार्रवाई का विवरण

डंडई प्रखंड : 5

कांडी प्रखंड : 11

मेराल प्रखंड : 20

डंडा प्रखंड : 11

गढ़वा प्रखंड : 77

मझिआंव प्रखंडः 23

बरडीहा प्रखंड : 5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel