गढ़वा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं के शिलान्यास को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गयी है. इस बार विवाद की वजह हरिहरपुर की एक महत्वपूर्ण सड़क योजना बनी है, जिसकी आधारशिला भवनाथपुर के वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव ने 14 नवंबर को रखी. शिलान्यास के तुरंत बाद पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने दावा किया कि यह योजना उनके कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी, लेकिन वर्तमान विधायक ने इसे लगभग एक वर्ष तक रोककर रखा. इसी आरोप-प्रत्यारोप के बाद क्षेत्र में राजनीतिक तापमान और चढ़ गया है. विवादित सड़क योजना हरिहरपुर के मुंशी बैठ के घर से आनंद सिंह (बंगला टोला) तक लगभग 1.66 किलोमीटर लंबाई की है, जिसकी लागत 1 करोड़ 47 लाख रुपये है. इसके निर्माण से हरिहरपुर सहित आसपास के कई गांवों को जर्जर सड़क की समस्या से राहत मिलेगी. शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी लंबित योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है. अनंत जी, आप गुनहगार हैं: भानु शिलान्यास के कुछ ही घंटे बाद पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सड़क योजना से संबंधित सरकारी स्वीकृति पत्र साझा करते हुए वर्तमान विधायक पर सीधे आरोप लगाये. भानु ने लिखा कि विधायक जी! कल हरिहरपुर में जिस सड़क का आपने शिलान्यास किया, उसमें आपका कोई योगदान है क्या? इस योजना को मैंने अपने कार्यकाल में स्वीकृत कराया था, पत्र देख लीजिए. आप गुनहगार हैं, क्योंकि इतने दिनों तक आपने सड़क निर्माण को रोके रखा. उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा अभी ऐसी चालीस योजनाएं हैं. नारियल फोड़ते-फोड़ते आपका कार्यकाल ही समाप्त हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

