सांसद, विधायक व पूर्व विधायक ने गोलीकांड पर दी अपनी-अपनी प्रक्रिया प्रतिनिधि, श्री वंशीधर नगर (गढ़वा) गढ़वा जिले के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र श्री वंशीधर नगर में शनिवार देर शाम श्री राधाकृष्ण ज्वेलर्स के मालिक दीपक राज सोनी पर गोली चलाये जाने की घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. इलाके में पिछले एक साल में सोना व्यवसायी के साथ हुई यह चौथी वारदात है, जिसने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है. पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. वहीं, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने घायल व्यवसायी से मुलाकात की और पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारी, नेता और अपराधी के गठजोड़ पर सीधे सवाल उठाते हुए पुलिस पर दबाव बढ़ा दिया है. यह घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक: वीडी राम पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम (वीडी राम) ने गोलीकांड की घटना को पुलिस प्रशासन के लिए अत्यंत दुखद और चिंताजनक करार दिया. सांसद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के श्री वंशीधर नगर में श्री राधाकृष्ण ज्वेलर्स के मालिक दीपक राज सोनी पर शनिवार शाम अपराधियों के द्वारा गोली चलाने की घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. पुलिस अविलंब दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की घटना की आगे न हो. दिनदहाड़े इस तरह की घटना होने के बाद आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा : अनंत भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव घटना की सूचना मिलते ही घायल व्यवसायी दीपक राज सोनी मिलने उनके आवास पहुंचे. विधायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने दीपक राज सोनी से मिलकर उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है, प्रशासन से बातचीत हो चुकी है और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. क्षेत्र की शांति और नागरिकों की सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. अपराधियों को मिला रहा है किसी अधिकारी का संरक्षण : भानु प्रताप शाही भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कर कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाया है. भानु ने अपने पहले पोस्ट में सत्ता पक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि जब क्षेत्र के विधायक एक सजायफ्ता को रात दिन बगल में लेकर घूमते हो तो अपराधी का हौसला बुलंद होगा ही. दूसरे पोस्ट में उन्होंने गढ़वा एसपी को कहा कि एक साल में सोना व्यापारी के साथ घटी यह चौथी घटना है. उन्होंने कहा कि कोई तो पुलिस अधिकारी है, जिसके संरक्षण में सारे अवैध कार्य चल रहे हैं. इस कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है. तीसरे पोस्ट में उन्होंने कहा कि गढ़वा पुलिस को तुरंत दोषी को जेल में डालना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

