फोटो प्रशिक्षण में शामिल लोग गढ़वा. बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ का पहला स्टेम डीएलडी (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित, डिजिटल शिक्षण डिजाइन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 11 सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें बीएसकेडी पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, बीएनटी पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन, साउथ प्वाइंट, शांति निवास हाई स्कूल, सेंट जेवियर्स, ऑक्सफोर्ड, मिलेनियम पब्लिक स्कूल आदि विद्यालय शामिल थे. मंच पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरके चौधरी, ब्राइटलैंड स्कूल डालटनगंज के प्राचार्य राहुल कुमार सिंह, बीएसकेडी के निदेशक संजय सोनी, प्राचार्या रीना कुमारी, शांति निवास हाई स्कूल की सिस्टर रोसना, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल सोनी एवं ज्ञान निकेतन के प्राचार्य उपस्थित रहे. बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी ने कहा कि स्टेम शिक्षा किताबों से आगे बढ़कर बच्चों को प्रयोगात्मक सीखने का अवसर देती है. सभी प्रतिभागियों ने स्टेम आधारित प्रोजेक्ट और प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये. सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय सेमिनार शामिल होने का अवसर मिलेगा. जूरी सदस्य के रूप में आरके चौधरी और राहुल कुमार सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन सोनू कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

