धान अधिप्राप्ति को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड रांची की ओर से खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति योजना के ट्रेनिंग मॉड्यूल का मास्टर ट्रेनर एक दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में धान खरीद की प्रक्रिया, न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसानों के लिए पंजीकरण की विधि तथा इससे जुड़े सभी दिशानिर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गयी. ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान प्रक्रिया पर विशेष जोर देते हुए प्रतिभागियों को संपूर्ण प्रक्रिया समझायी गयी. उपायुक्त दिनेश यादव ने प्रशिक्षणार्थियों से अधिप्राप्ति कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि धान बुवाई से लेकर अधिप्राप्ति, भंडारण और वितरण तक की प्रक्रिया एक लंबी शृंखला है, जिसमें लापरवाही से समूचा तंत्र प्रभावित हो सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये. 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू होने की संभावना इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति कार्य 15 दिसंबर से प्रारंभ होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अधिप्राप्ति कार्यों के सुचारू संचालन में सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

