11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनाथ बच्चों को 18 साल तक दी जाये वित्तीय सहायता : मिथिलेश ठाकुर

पूर्व मंत्री ने कल्पना सोरेन को सौंपा मांग पत्र

पूर्व मंत्री ने कल्पना सोरेन को सौंपा मांग पत्र प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झारखंड में अनाथ बच्चों को 18 साल की उम्र तक वित्तीय सहायता देने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गये मांग पत्र में मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के अनाथ बच्चों को पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं है. अनाथ बच्चों के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही वात्सल्य योजना का लाभ राज्य के सभी बच्चों को नहीं मिल पा रहा है और न ही भविष्य में लाभ मिलने की उम्मीद है. आवेदन में कहा गया कि पूरे राज्य में करीब 45 हजार अनाथ बच्चे हैं. इनमें मात्र आठ हजार बच्चों को ही इसका लाभ मिल रहा है. जबकि गढ़वा जिले में करीब 900 बच्चे हैं, जिनमें केवल 65 बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है. पूर्व मंत्री ने बताया कि वात्सल्य योजना अंतर्गत अनाथ बच्चों को सरकार की ओर से चार हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि केवल तीन वर्षों के लिए दी जाती है, जो पर्याप्त नहीं है. गढ़वा जिले में पहले 85 बच्चों को योजना का लाभ मिल रहा था, जो अब घटकर 65 हो गयी है. पूर्व मंत्री ने राज्य के अनाथ बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक आर्थिक सहायत देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel