22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

भंडरिया (गढ़वा). भंडरिया-कुरून मुख्य मार्ग पर जीरमणिया डैम के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार,बिंदा गांव निवासी जयराम सिंह (38 वर्ष) अपने खेत में चल रही धान रोपाई के लिए उर्वरक (खाद) लेने भंडरिया जा रहे था. इसी दौरान छत्तीसगढ़ के अरगाही से तीन युवक तेज रफ्तार और नशे की हालत में दूसरी बाइक पर सवार होकर बिंदा की ओर जा रहे थे, दोनों मोटरसाइकिलों की जीरमणिया डैम के पास आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें जयराम सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घायल गढ़वा रेफर, स्थिति गंभीर हादसे में घायल हुए तीन युवकों की पहचान श्रवण सिंह, अनिल सिंह और सुमित सिंह के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने जयराम सिंह को मृत घोषित कर दिया. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. पुलिस कर रही जांच सूचना मिलते ही भंडरिया थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की **जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दुर्घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं. था प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक **जांच में सामने आया है कि हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और शराब का नशा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel