बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में हुआ सार्वजनिक योग कार्यक्रम का आयोजन
वरीय संवाददाता, गढ़वा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला आयुष समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क के मैदान में जिलास्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित जिले के सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवियों, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों समेत शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लेकर योग किया. योग शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इसमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के साथ पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि, आयुष समिति एवं स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक सुशील केशरी एवं रासबिहारी तिवारी द्वारा सभी को योग के लाभ बताते हुए उन्हें विभिन्न तरह के योगासन कराया गया. इनमें मुख्य रूप से अनुलोम-विलोम, वज्रासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, कपालभाति, दण्डासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, श्वासणासन आदि शामिल है. इस अवसर पर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने स्वस्थ शरीर के लिए योग की भूमिका को अहम बताया. उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, जो हमारे लिए गौरव की बात है. इसकी उत्पत्ति हमारे देश में ही हुई है, जिसका अनुकरण आज पूरी दुनिया कर रही है. उन्होंने कहा कि योग दिवस की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ वर्षों पूर्व किया है, परंतु योग कला को पूरी दुनिया ने सैकड़ों वर्ष पूर्व से ही अपनाया है. उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि योग तन, मन एवं आत्मा को जोड़ने का कार्य करती है. इससे स्वस्थ शरीर के साथ-साथ मन की शुद्धि एवं आत्मा की शांति की प्राप्ति होती है. उन्होंने सभी से अपने जीवन में योग को अवश्य शामिल करने की अपील की. इसके अतिरिक्त उन्होंने फूड हैबिट पर विशेष ध्यान देते हुए सावधानी बरतने की लोगों को सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज के युग में मिलावटी खाद्य पदार्थों से किसी को बच पाना बहुत ही मुश्किल काम है. परंतु हमें यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए कि हम किस प्रकार के भोजन को अपने दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं. स्वस्थ भोजन से ही स्वस्थ मन व तन की आशा की जा सकती है.पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ रहता है, आत्मा और मन को शांति मिलती है. इससे अवसाद समेत कई असाध्य रोगों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार, गढ़वा बीडीओ, अंचलाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

