श्री बंशीधर नगर. नगरउंटारी थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. पहली घटना अहिरपुरवा ग्राम में घटी, जहां आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मारपीट की घटना में एक पक्ष के धर्मराज राम, उनकी पत्नी संगीता देवी और ललन राम की पत्नी अर्चना देवी, वहीं दूसरे पक्ष के हलिवंता ग्राम निवासी उपेंद्र राम और उतर प्रदेश के बिंढंमगंज थाना के केवाल ग्राम निवासी संतलेश कुमार और सरोज कुमार शामिल है. घटना के बारे में एक पक्ष के लोगों ने बताया कि भाई की पत्नी के मायके वाले लोग आये और बिना कुछ कहे लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि सुबह में जानकारी मिला कि ससुराल वाले उनकी बहन के साथ मारपीट किये हैं. सूचना मिलने के बाद जैसे ही बहन के घर आये, वैसे ही बहन के घर वाले मारपीट करने लगे. दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में मारपीट करने की लिखित शिकायत की गयी है. वहीं दूसरी घटना बारोडीह ग्राम में घटी, जहां आंधी में गिरे आम के पेड़ काटने को लेकर दो भाइयों में उठे विवाद को लेकर बारोडीह निवासी बबन चौधरी, उसकी पत्नी ऊषा देवी और पुत्री आरती कुमारी घायल हो गयी. घटना के बाद घायल ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है