प्रतिनिध, मझिआंव (गढ़वा) बरडीहा और मझिआंव थाना क्षेत्र की सीमावर्ती इलाके में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आयी, जब बांकी नदी पर स्थित एक पुलिया के नीचे प्लास्टिक में लिपटा हुआ नवजात मृत शिशु का शव बरामद हुआ. शव देखकर स्थानीय ग्रामीण स्तब्ध रह गये. बताया गया कि तलसबरिया एवं बभनी गांव के सिवान पर स्थित पुलिया के नीचे ग्रामीणों ने यह शव देख कर तुरंत सूचना दी. घटना की खबर तेजी से आसपास के गांवों में फैल गयी. सूचना मिलते ही तलसबरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि छोटे खान भी मौके पर पहुंचे. पंचायत समिति प्रतिनिधि छोटे खान ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के नीचे नवजात का शव प्लास्टिक में लिपटा हुआ पड़ा है. निरीक्षण करने पर शव एक मृत बच्ची का पाया गया. ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया और इसके बाद मझिआंव थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर थाना के चौकीदार राजेश्वर राम तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के इलाकों में गहन पूछताछ की और यह पता लगाने का प्रयास किया कि यह नवजात किस परिवार की है, लेकिन देर शाम तक किसी भी परिजनों की पहचान नहीं हो सकी. परिचय न होने के कारण चौकीदार राजेश्वर राम ने ग्रामीणों की मदद से नवजात शिशु के शव को बांकी नदी के किनारे दफना दिया. इस मझिआंव थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि बांकी नदी में नवजात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. चौकीदार को भेजकर आसपास की जानकारी जुटायी गयी, लेकिन माता-पिता की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

