नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 की तैयारी तेज, डीसी ने किया स्थलीय निरीक्षण मतगणना स्थल के लिए बाजार समिति क्षेत्र का निरीक्षण किया सुरक्षा व्यवस्था व संसाधनों की उपलब्धता की जांच की प्रतिनिधि, गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश यादव ने शनिवार को आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि चुनावी तैयारी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने प्रस्तावित मतगणना स्थल और बज्रगृह निर्माण के लिए बाजार समिति क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतगणना केंद्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था, संसाधनों की उपलब्धता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. उन्होंने कहा कि मत पेटियों का सुरक्षित संग्रहण और मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अभी से ही पूरी गंभीरता के साथ तैयारी सुनिश्चित की जाये. डीसी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2026 पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो. इसके लिए समयबद्ध तैयारी और पारदर्शी प्रक्रिया अनिवार्य है. उन्होंने अधिकारियों को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और जनता का विश्वास बनाये रखने के निर्देश दिये. उन्होंने बाजार समिति क्षेत्र में दुकानों के सत्यापन और प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने को भी कहा. उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्वाचन कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी नियमित निरीक्षण और बैठकें आयोजित की जायेंगी. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग प्रेमलाल सिंह आदि उपस्थित थे. बाजार समिति में नियमों का उल्लंघन, जांच के आदेश निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि बाजार समिति क्षेत्र की कुछ दुकानों का उपयोग निर्धारित मानकों के विपरीत किया जा रहा है और कई दुकानों में प्रतिबंधित वस्तुओं की भी बिक्री हो रही थी. इस गंभीर अनियमितता पर डीसी ने गहरी नाराज़गी जतायी और गढ़वा एसडीओ संजय कुमार को सभी दुकानों का सत्यापन कर नियम उल्लंघन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

