डोभा निर्माण कराये बिना ही कर ली गयी थी राशि की निकासी प्रतिनिधि, गढ़वा चिनियां प्रखंड के बिलैतीखैर पंचायत में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता और फर्जी निकासी के खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने कर्मियों पर कार्रवाई की है. मामला ग्राम राजबांस का है, जहां डोभा निर्माण कार्य कराये बिना ही राशि निकासी कर ली गयी. इसकी शिकायत ग्रामीण रवि प्रसाद ने की थी, जिसके बाद रंका के अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले की जांच की. जांच में स्पष्ट हुआ कि उपेंद्र ठाकुर व सकेंद्र परहिया के नाम पर डोभा निर्माण दर्शाकर मनरेगा की राशि निकाल ली गयी. इस मामले में पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार यादव पर कार्रवाई की गयी है. उपायुक्त ने जांच प्रतिवेदन और असंतोषजनक स्पष्टीकरण के आधार पर मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने की अनुशंसा पंचायती राज विभाग रांची से की है. जबकि डोभा निर्माण में अनियमितता पर संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पंचायत सचिव मंगल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय सगमा प्रखंड निर्धारित कर दिया गया है. इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर (मनरेगा) परमानंद यादव को कार्यमुक्त कर दिया गया है. चिनिया के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रौशन कुमार के कार्य पर भी रोक लगा दी गयी है. जांच पूरी होने तक उनको मानदेय देय नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

