20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट की चपेट में आने से मां की मौत, पुत्र झुलसा

हाथी से बचाव के लिए खेतों में तार लगाकर की थी घेराबंदी

हाथी से बचाव के लिए खेतों में तार लगाकर की थी घेराबंदी – खेत में काम करने के दौरान हाथियों की आवाज सुनकर लौट रहे थे दोनों – घायल पुत्र को सदर अस्पताल में कराया गया है भर्ती प्रतिनिधि, गढ़वा चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया. मृतका की पहचान खुर्शीद अंसारी की पत्नी सैदुन बीबी (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं, घायल पुत्र गुलाम रब्बानी का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चपकली गांव में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का आतंक बढ़ गया था. हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों ने अपने घरों और खेतों के चारों ओर करंट प्रवाहित तार लगाकर घेराबंदी कर रखी थी. गुरुवार को सैदुन बीबी और उनका पुत्र गुलाम रब्बानी खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान हाथियों की आवाज सुनकर दोनों घबराकर घर लौटने लगे. नदी किनारे पहुंचकर जब गुलाम रब्बानी जल्दी में बाहर निकलने लगा, तो अनजाने में वह करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. पुत्र को तड़पता देख सैदुन बीबी उसे बचाने के लिए दौड़ीं और स्वयं भी उसी करंट की चपेट में आ गयीं. घटना के बाद परिजन दोनों को गंभीर अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने सैदुन बीबी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही चिनिया पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel