गढ़वा. थाना क्षेत्र के फरठीया गांव निवासी सुभाष चौधरी ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां मंजू देवी व बहन रीता कुमारी को पीटकर घायल कर दिया. दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में मंजू देवी ने बताया कि उसका पुत्र सुभाष चौधरी नशे में शराब के लिए पैसे की मांग कर रहा था. पैसे देने से मना करने पर उसने मारपीट की. घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

