गढ़वा. सदर अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को पेइंग वार्ड नंबर-1 से एक मरीज के परिजन का मोबाइल अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. जानकारी के अनुसार सगमा प्रखंड के पुत्तुर गांव निवासी राकेश बैठा की पत्नी संजू कुमारी का 16 अगस्त को एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन हुआ था. बच्चा बीमार होने पर उसे गढ़वा सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. इस दौरान राकेश बैठा पेइंग वार्ड में रुके हुए थे. शुक्रवार को चार्जिंग में लगा उनका मोबाइल वार्ड से गायब हो गया. परिजनों ने आशंका जतायी कि अस्पताल परिसर में अक्सर घूमने वाले नशेड़ियों द्वारा यह चोरी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

