गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित विशुनपुर गांव निवासी आकाश कुमार की पत्नी सब्या कुमारी 24 वर्ष की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गयी. मृतका के ससुरालवालों ने शब्या कुमारी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं. जबकि उसके मायके वालों ने साजिश कर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर मृतका के भाई डंडई थाना क्षेत्र के डंडई गांव निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र अजीत कुमार ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया गया कि शब्या कुमारी की शादी छह दिसंबर 2022 को विशुनपुर निवासी राजेंद्र जायसवाल का पुत्र आकाश कुमार जायसवाल के साथ हुई थी. उसे दो जुड़वां बेटे भी हैं. मायकेवालों के अनुसार शब्या कुमारी ने मायके आने पर अक्सर ही ससुराल में प्रताड़ित किये जाने एवं दहेज में रुपये लाने के लिए ताना देने एवं प्रताड़ित किए जाने की बात बताती थी.मृतका के भाई के अनुसार शुक्रवार को उसके मोबाइल नंबर- 9534046150 पर आकाश कुमार एवं उसके पिता राजेंद्र जायसवाल ने बारी-बारी से फोन किया कि आपकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद जब मायके वाले विशुनपुर पहुंचे तो शब्या कुमारी का शव एक कमरे में फर्श पर पड़ा हुआ था. जबकि उसके ससुराल वाले मौके से फरार थे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्य परीक्षण कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

