10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखंड भारत के महान शासक थे महाराज जरासंध

गढ़वा में महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी

प्रतिनिधि, गढ़वा चंद्रवंशी समाज के आराध्य देव महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती शनिवार को शहर के गढ़देवी मोहल्ला स्थित जरासंध भवन में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन ऋषभ चंद्रवंशी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें समाज के दर्जनों युवा और वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान चंद्रवंशी समाज के संरक्षक श्रवण चंद्रवंशी, रामदेव चंद्रवंशी और जमुना चंद्रवंशी ने महाराज जरासंध के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला. श्रवण चंद्रवंशी ने बताया कि महाराज जरासंध अखंड भारत के महान शासक थे, जिनका शासन लगभग 5000 वर्षों तक माना जाता है. वे अद्वितीय मल्लयुद्ध (कुश्ती) के ज्ञाता थे और कहा जाता है कि उनके पास हजारों हाथियों के बराबर बल था. समाज के लोगों ने बताया कि महाराज जरासंध शिवपुत्र थे और उन्होंने सदैव धर्म, नीति और जनकल्याण के मार्ग पर चलकर शासन किया. इस अवसर पर चंद्रवंशी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी ने कहा कि जरासंध केवल एक महान योद्धा ही नहीं, बल्कि परोपकार और एकता के प्रतीक थे. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया था कि वे समाज में परस्पर सहयोग और एकजुटता की भावना के साथ कार्य करें. कार्यक्रम में सोनू चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, प्रवीण चंद्रवंशी, कर्ण कृष्ण चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी, अंशु चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, छोटू चंद्रवंशी, हरेंद्र चंद्रवंशी, हैप्पी चंद्रवंशी, पवन चंद्रवंशी, मंटू चंद्रवंशी, राजन चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel