16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में आइए खुशियां बांटे अभियान की शुरुआत, जरूरतमंदों तक पहुंचे गर्म कपड़े

28 फरवरी तक सामूहिक सहयोग से प्रतिदिन चलेगा यह कार्यक्रम

28 फरवरी तक सामूहिक सहयोग से प्रतिदिन चलेगा यह कार्यक्रम प्रतिनिधि गढ़वा रविवार को गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में आइए खुशियां बांटें नामक विशेष सहभागी सहायता अभियान की औपचारिक शुरुआत की गयी. यह अभियान 28 फरवरी तक प्रतिदिन संचालित होगा. इसके तहत जरूरतमंद लोगों तक उनकी आवश्यकता की सामग्री पहुंचाने का कार्य अनुमंडल पदाधिकारी और समाज के सक्षम लोगों के समन्वय से किया जायेगा. इस अभियान की प्रेरणा पिछले सप्ताह हुए कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम से मिली, जिसमें सदर एसडीएम संजय कुमार ने स्थानीय वस्त्र व्यवसायियों और सामाजिक रूप से संवेदनशील नागरिकों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया था. एसडीएम की इस पहल को व्यापक समर्थन मिलने के बाद अभियान सामूहिक सामाजिक प्रयास का रूप लेता गया. अभियान के पहले दिन गेरुआसोती गांव में ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां हाथियों के भय से बहेरवा पहाड़ से विस्थापित होकर तिरपाल और प्लास्टिक की झोपड़ियों में रह रहे आदिम जनजाति के लगभग 80 सदस्यों बच्चों से बुजुर्गों तक को जैकेट, स्वेटर, मोजे, ऊनी टोपी और कंबल उपलब्ध कराये गये. कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने इन परिवारों से पुनः संवाद कर कहा कि यदि वे सहमत हों तो उन्हें सुरक्षित और उपयुक्त स्थान पर पुनर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस मौके पर समाज के कई सहयोगी सदस्य, गांव के मुखिया जगजीवन राम , सहायक शिक्षक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. बच्चों को गर्म कपड़े मिलने पर उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. महिला-पुरुष भी कंबल और अन्य ऊनी वस्त्र पाकर प्रसन्न दिखे. आयोजक सदस्यों कमलेश अग्रवाल और उत्तम कमलापुरी ने कहा कि ऐसी मुहिम से जुड़कर उन्हें बेहद संतोष मिला है और उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी इसमें शामिल होने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel