प्रतिनिधि, गढ़वा सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले की लक्ष्मी कुमारी ने झारखंड के लिए ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित किया. लक्ष्मी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइन में पहुंचक ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया. अब लक्ष्मी कुमारी मंगलवार सेमीफाइन मुकाबले में फाइनल की दावेदारी पेश करेंगी. उनके इस प्रदर्शन ने न केवल गढ़वा बल्कि पूरे झारखंड के खेल प्रेमियों में उत्साह भर दिया है. लक्ष्मी ने इस सफलता का श्रेय उनके कड़े परिश्रम, निरंतर अभ्यास और कोच के मार्गदर्शन को दिया है. खेल जगत से लेकर आम लोग तक सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं. लक्ष्मी नेेे पदक पक्का कर राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि के साथ-साथ जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर जाकर पदक जीतने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

