कांडी. सोन नदी के किनारे खाली पड़े भाग सोनपुरा, डूमरसोता, अड़ंगा बाबा के बीच में सोलर प्लांट के लिए बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय के निर्देश पर अंचल अमीन धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने शुक्रवार को भूमि का सर्वे किया. भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे बताया कि लगातार कई वर्षों से यहां सोलर प्लांट की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास, सांसद व विधायक से कई बार हमने आवेदन देकर आग्रह किया था. वहीं दूसरी ओर समाजसेवी शशांक शेखर के आग्रह पर सरयू राय ने स्थल निरीक्षण किया गया था. लेकिन आज तक यह आवश्यक कार्य स्थल रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण अधर में लटका हुआ है. जिसके बाद सांसद व उपायुक्त से फिर से आग्रह किया गया. जिसके बाद सर्वे का कार्य शुरू किया गया. सर्वे के दौरान मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे, सरकज राज मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

