भवनाथपुर. भवनाथपुर किसान मित्र संघ ने हड़ताल पर जाने को लेकर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. किसान मित्र संघ ने कहा कि कृषक मित्रों का प्रोत्साहन राशि 1000 रुपये प्रति माह है, जो सम्मानजनक नहीं है. इसके बावजूद भी पिछले कई महीनों से हम सभी कृषक मित्रों का प्रोत्साहन राशि सही से नहीं मिल पाया है, जिस कारण हम सभी कृषक मित्रों कि स्थिति दयनीय हो गयी है. कृषक मित्रों की प्रोत्साहन राशि सम्मानजनक कम से कम दैनिक मजदूरी के सामान हो, इसके लिए प्रदेश कमेटी के आह्वान पर हम सभी किसान मित्र अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज दिनांक 28 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे व आगे प्रदेश कमेटी के आदेशानुसार काम करेंगे. ज्ञापन देने वाले किसान मित्र संघ के अध्यक्ष अनुज पाठक, सुनील पासवान, पंचम साव, दीपक जायसवाल, सुनील रावत, भानु प्रताप गुप्ता, प्रेम यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है