रमकंडा. प्रखंड के हरहे पंचायत स्थित कसमार मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्व रामचंद्र सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया. फाइनल मुकाबले में कसमार और गोबरदाहा की टीम के बीच भिड़ंत हुआ. कसमार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोबरदाहा को 2–0 खिताब पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट का शुभारंभ पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी व आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को किक कर किया. इस मौके पर मुखिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. विजेता टीम को बड़ा बकरा और उपविजेता टीम को छोटा बकरा पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

