निरोग काया के लिये योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करें : कौशल किशोर झा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम वरीय संवाददाता, गढ़वा. झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय गढ़वा में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायालय कर्मियों के बीच विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम करते हुए योग के महत्व पर भी चर्चा की गयी. योग शिविर का उदघाटन कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कौशल किशोर झा, जिला जज द्वितीय प्रभात कुमार शर्मा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कौशल किशोर झा ने कहा कि सिर्फ एक दिन योग करने से शरीर को लाभ नहीं होगा. अपितु स्वस्थ शरीर एवं निरोगी काया के लिये अपने जीवन की दिनचर्या में योग को शामिल करना होगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव निभा रंजना लकड़ा ने कहा कि योग तन-मन एवं आत्मा को जोड़ने का काम करता है. इस अवसर पर जिला जज तृतीय शिवनाथ त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नसीर, जिला जज चतुर्थ आशुतोष पांडेय, एसीजेएम कुमार विपुल, न्यायिक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, नरेंद्र कुमार, अनुलिका कुमारी, मोनिका प्रसाद, अभिनव त्रिपाठी, न्यायाकर्मियों में नाजीर दीपक कुमार, प्रधान सहायक अजय श्रीवास्तव, दीनदयाल पाठक, प्रमोद दूबे, अभिषेक अग्रवाल, नरेंद्र पांडेय, मणिकांत सिंह, आशीष मेहता, सुशांत शांडिल्य, भारत भूषण, धीरज सोनी, महेंद्र राम, सतीश कुमार सिंह, कमलेश राम, राजेश कुमार, गौरव कुमार, किशन लाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

