18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो कार्यकर्ता आपस में टकरायें, छात्रावास का मरम्मत कार्य ठप

भवनाथपुर में 49 लाख से हो रहे छात्रावास मरम्मत कार्य को लेकर शिलान्यास विवाद

भवनाथपुर में 49 लाख से हो रहे छात्रावास मरम्मत कार्य को लेकर शिलान्यास विवाद – झामुमो कार्यकर्ता दीपक वर्मा करा रहे थे मरम्मत कार्य – झामुमो कार्यकर्ताओं के दूसरे पक्ष ने कहा शिलान्यास के बिना नहीं शुरू होगा काम प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 49 लाख रुपये की लागत से चल रहा छात्रावास मरम्मत कार्य एक बार फिर ठप हो गया है. इस बार काम रोकने वाले कोई और नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के ही कार्यकर्ता हैं. झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक इस योजना का विधिवत शिलान्यास नहीं किया जाता, तब तक किसी भी परिस्थिति में कार्य शुरू नहीं होगा. बताया गया कि बुधवार को झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, पंचायत अध्यक्ष सीताराम पासवान, परमवीर राम और राजकुमार यादव छात्रावास के निर्माण स्थल पर पहुंचे और मरम्मत कार्य करा रहे झामुमो कार्यकर्ता दीपक वर्मा को तत्काल काम बंद करने का निर्देश दिया. इसके बाद कार्य बंद करा दिया गया. सूत्रों के अनुसार, यह छात्रावास मरम्मत कार्य पहले भी विवादों में रहा है. भवन प्रमंडल विभाग ने प्रारंभ में बिना निविदा के ही स्थानीय संवेदक कृपाशंकर जायसवाल को काम आवंटित कर दिया था. अनियमितता की शिकायत पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडे और प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने विरोध जताते हुए कार्य पर रोक लगा दी थी तथा छात्रावास में ताला जड़ दिया था. विरोध के बाद विभाग को निर्धारित प्रक्रिया अपनानी पड़ी और निविदा जारी की गयी. इसके पश्चात अनुज सिंह को 26 प्रतिशत लोएस्ट दर पर कार्य मिला, जिसके बाद मरम्मत कार्य दोबारा शुरू हुआ था. अब शिलान्यास पर फंसा पेच अब जब सभी पुरानी अनियमिततायें दूर कर काम पुनः प्रारंभ हुआ था, तो शिलान्यास को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच नया टकराव उत्पन्न हो गया है. यह आपसी मतभेद जनहित के इस महत्वपूर्ण कार्य में बाधा बन रहा है. स्थानीय लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द यह विवाद सुलझे और छात्रावास मरम्मत कार्य पूरा हो, ताकि छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel