22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मचारी हित की में सदैव बात करता है झारोटेफ

गढ़वा में झारोटेफ का कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम आयोजित

गढ़वा में झारोटेफ का कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में रविवार को राजकीय कृत रामासाहू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रांगण में कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने की. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय संगठन सचिव अजय कुमार ने कहा कि झारोटेफ सदैव कर्मचारियों के हित में आवाज उठाता है. उन्होंने कहा कि संगठन की तीन प्रमुख मांगों को लेकर 21 सितंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में विशाल शक्ति प्रदर्शन होगा. डीईओ कैशर रजा ने संगठन की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि झारोटेफ ही ऐसा संगठन है, जो शिक्षकों और कर्मचारियों के अधिकारों की बात करता है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने संगठन की उपलब्धियों का उल्लेख किया. इस मौके पर झारोटेफ पलामू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय नेता लालेश्वर राम, फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मेहता, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सचिव प्रभात रंजन सिंह एवं बामसेफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सत्येंद्र राम एवं सुधीर रजक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन झारोटेफ गढ़वा के कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने दिया. इस दौरान जवाहिर प्रजापति, सीमा कुमारी एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विमला तिग्गा ने सांगठनिक गीत प्रस्तुत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel