प्रतिनिधि, गढ़वा जिले के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में बुधवार को विश्व स्तनपान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू सिंह ने की. 10 माताएं अपने नवजात शिशुओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. जिन्हें स्तनपान (ब्रेस्टफीडिंग) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी .डॉ नीतू सिंह ने माताओं को बताया कि शिशु के जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराना आवश्यक होता है. इससे नवजात को कोलोस्ट्रम नामक गाढ़ा पीला दूध मिलता है, जो बच्चे के लिए प्राकृतिक ””””पहला टीका”””” होता है. यह नवजात की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और उसे शुरुआती संक्रमणों से बचाता है. चिकित्सक ने स्तनपान की सही तकनीक, शिशु को पकड़ने का तरीका, मां के लिए आवश्यक पोषण, स्तनपान की नियमितता और कामकाजी महिलाओं के लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में भी विस्तार से बताया. साथ ही माताओं को उपयोगी उपहार भी भेंट किये. डॉ नीतू ने कहा कि यदि स्तनपान में किसी प्रकार की परेशानी आये तो उसे नजरअंदाज करने के बजाय तत्काल विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

