रंका. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत परियोजना कन्या उच्च विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस निरीक्षक अभिजित गौतम व थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने किया. मौके पर पुलिस निरीक्षक अभिजित गौतम ने कहा कि यहां उपस्थित सभी छात्राओं को मौलिक अधिकार मिले हैं. सबको अपने अधिकारों के बारे में जानना चाहिए. उन्होंने छात्राओं को मानवाधिकार संबंधित कई जानकारियां दीं. थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने भी मानवाधिकार के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीएलवी अमरेंद्र कुमार, राजेश कुमार चौधरी, कैमुद्दीन अंसारी, सुनिल मिंज, महेंद्र ठाकुर ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

