28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप के चौथे दिन दी गयी स्किल की जानकारी

समर कैंप के चौथे दिन दी गयी स्किल की जानकारी

बुधवार को समर कैंप के चौथे दिन सीएम उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में भिन्न-भिन्न खेलों संबंधी स्किल की जानकारी खिलाड़ियों को दी गयी. विदित हो कि खेल को बढ़ावा देना तथा खेल भावना को विकसित करना इस कैंप का मुख्य उद्देश्य है. इसके तहत कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट और टेबल टेनिस की प्रैक्टिस करायी गयी. कबड्डी में फास्ट रेड करने के विभिन्न तकनीक और डिफेंस के बारे बताया गया. इसी प्रकार वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को अंडर आर्म बॉडी पोजिशन व बॉडी बैलेंसिंग कराया गया. क्रिकेट में बॉलिंग, थ्रोइंग व कैचिंग कराया गया. तथा टेबल टेनिस में ग्रिपिंग ब सर्विस की जानकारी दी गयी व प्रैक्टिस कराया गया. कैंप में कुल 103 बालिका खिलाड़ी शामिल हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने बताया कि प्रतिदिन कैंप सुबह छह बजे आठ बजे तक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी के निर्देशन में संचालित हो रहा है. कैंप का समापन 28 मई को होगा. कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर माध्यमिक शिक्षा संघ गढ़वा के सचिव राजेश पांडेय उपस्थित थे.

उपस्थित लोग : मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद, वरीय शिक्षक मनोज चौधरीॉ, शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, रमाशंकर सिंह, कमलेश डूबे, सुरजीत पांडेय, विकास पांडेय, अजीत पांडेय, चंद्रमौलेश्वर पांडेय व कुलदीप कुमार गौंड उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें