श्री बंशीधर नगर. ओडिशा में जिंदल पोस्को कंपनी द्वारा किसानों की भूमि जबरन लिये जाने के खिलाफ अखिल भारतीय खेत मजदूर संगठन ने भवनाथपुर मोड़ के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. इस दौरान केंद्र और ओडिशा सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि ओडिशा में जिंदल कंपनी द्वारा कारखाना लगाने के लिए लगभग 12 गांवो के किसानों की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. इसका विरोध करने पर ओडिशा पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान तथा सदाशिव दास सहित अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान ओडिशा सरकार की कड़ी निंदा करते हुए गिरफ्तार नेताओं को शीघ्र रिहा करने की मांग की है. पुतला दहन कार्यक्रम में अखिल भारतीय खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष महेंद्र बैठा, राम विनय विश्वकर्मा, अभय कुमार, संजीव राम, प्रमोद कुमार, विश्वनाथ गौड़, पवन कुमार, रूपेश कुमार, कयामुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

