23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं रहा, तो आइडी निरस्त होगी

प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं रहा, तो आइडी निरस्त होगी

गढ़वा.

गढ़वा जिले में संचालित प्रज्ञा केंद्रों की कार्यप्रणाली, सेवाओं की गुणवत्ता तथा आम जनता को तकनीकी सुविधाएं सुलभ कराने को लेकर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिसकी आइडी जहां की है वह वहीं बैठकर अपना कार्य करें. यदि कोई व्यक्ति बिना सीएससी आइडी के प्रज्ञा केंद्र का संचालन करते पाया गया, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही यदि कोई प्रज्ञा केंद्र संचालक अपने कार्य अवधि के दौरान पंचायत सचिवालय में नहीं पाये जाते हैं तो उनकी आइडी निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे डीसी ने निर्धारित दरों से अधिक शुल्क लेनेवाले प्रज्ञा केंद्र संचालकों को चेतावनी दी कि यदि ऐसा पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी प्रज्ञा केंद्रों पर आवश्यक सेवा के निर्धारित रेट चार्ट अच्छी तरह से प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया. जबकि बीडीओ को नियमित रूप से इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया.

प्रज्ञा केंद्रों में सरकारी सेवाएं सुगम की जाये : उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रज्ञा केंद्रों में सरकारी सेवाओं की सुगमता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. नागरिकों को जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड व आधार सहित अन्य आवश्यक सेवायें बिना किसी कठिनाई के प्राप्त होनी चाहिए. इसे लेकर उन्होंने मुखिया एवं पंचायत सचिव को भी ग्रामीणों को प्रज्ञा केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन कराने को कहा.

रेट चार्ट व जरूरी कागजातों की विवरणी तैयार करें : उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर को निर्देश दिया कि वह लोगों से फीडबैक लेकर एक अच्छा रेट चार्ट डिजाइन करें. साथ ही किस काम के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत है, उसकी भी विवरणी तैयार करें. ताकि ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं लेने या अपनी समस्या के समाधान में मदद मिल सके.

जिले में 2317 प्रज्ञा केंद्र निबंधित कार्यरत 1300 : इसके पूर्व बैठक में सीएससी मैनेजर ने डीसी को जिले में संचालित प्रज्ञा केंद्रों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी गढ़वा जिले में कुल 2317 रजिस्टर्ड प्रज्ञा केंद्र हैं, इसमें से 1300 प्रज्ञा केंद्र कार्य कर रहें है. उन्होंने बताया की प्रज्ञा केंद्र संचालन भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सरकारी और निजी सेवायें डिजिटल माध्यमों से उपलब्ध कराना है.

उपस्थित लोग : बैठक में गढ़वा बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी चंद्रशेखर पटेल, जिला ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिव नारायण पासवान, डीपीओ यूआइडी गिरिश्वर सिंह, सीएससी मैनेजर मनीष कुमार एवं कौशल किशोर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel