9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़बड़ी पाये जाने पर पैक्स संचालकों पर होगी कारवाई : उपायुक्त

जिले में कुल 52 धान अधिप्राप्ति केंद्र, पहले दिन 726 क्विंटल धान की खरीद

जिले में कुल 52 धान अधिप्राप्ति केंद्र, पहले दिन 726 क्विंटल धान की खरीद प्रतिनिधि, गढ़वा उपायुक्त दिनेश यादव ने सोमवार को धान अधिप्राप्ति योजना 2025–26 के तहत गढ़वा सदर प्रखंड के दुबे मरहटिया पैक्स में स्थापित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप इस वर्ष किसानों से निर्बाध, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से धान की अधिप्राप्ति की जायेगी. किसानों को उनके धान भुगतान एकमुश्त व समय पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में किसानों को 2450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि पैक्स से संबद्ध मिलरों द्वारा धान अधिप्राप्ति के साथ-साथ धान का समयबद्ध उठाव भी कराया जायेगा, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने सभी पैक्स संचालकों एवं मिलरों को विभागीय दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर पैक्स प्रांगण में गढ़वा विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद दुबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम, जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, अंचल पदाधिकारी शफी आलम, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण सहित मरहटिया पैक्स के अध्यक्ष, पंचायत की मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित थे. उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 52 धान अधिप्राप्ति केंद्र हैं. सोमवार को पहले दिन सात किसानों से कुल 726 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. जिले के कल्याणपुर, जाटा, सोनेहारा, धुरकी, करचली, लोहारगढ़ा, कांडी का खरौंधा, तिलदाग, नगर उंटारी, खुटिया, रामकंड का रक्सी, रंका सहित अन्य पैक्सों में किसानों से धान की अधिप्राप्ति शुरू कर दी गयी है. इससे किसानों को अपने नजदीकी पैक्स पर धान विक्रय की सुविधा प्राप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel