धुरकी. धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार न एक गरीब कन्या की शादी में सहयोग कर पुलिस के प्रति आम लोगों का सम्मान बढ़ाया है. दरअसल धुरकी थाना के खाला गांव निवासी महेंद्र राम की पुत्री की बुधवार को केतार चतुर्भुजी मंदिर में शादी होनेवाली थी. लेकिन महेंद्र के पास आवश्यक सामान की खरीदारी कर वाहन से केतार तक जाने के लिए पैसे नहीं थे. मंगलवार को संध्या ड्यूटी के दौरान खाला निवासी कुदूस अंसारी ने थाना प्रभारी को बताया कि पैसे के अभाव में महेंद्र काफी परेशान है. वह वहां वाहन व कपड़ा वगैरह खरीद कर जाने के लिए पैसे का जुगाड़ नहीं कर पा रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी ने लड़की के पिता महेंद्र राम, उनकी पत्नी और बेटी को थाना बुलाया. शादी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शादी के लिए अपनी ओर से 5051 रु की आर्थिक सहायता प्रदान की. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी को मदद करना ही असली धर्म है. इसकी जानकारी मिलने पर थाना क्षेत्र के लोग थाना प्रभारी की सराहना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है